पुत्र: पिताश्री आप को पता भी है की देश कितनी तरक्की कर रहा है?
पिता : वह क्या है तुम्हारे हाथ में ?
पुत्र : यह २०० रुपए का नया नोट है. आगे १००० रुपए के नोट की जगह पर २००० का नोट आया था और अब १०० रुपए की जगह पर २०० रुपए का नोट आया है. देश वास्तव में कितनी तरक्की कर रहा है!
पिता: चुप कर और जा कर अपना स्कूल का होमवर्क करो.... पता नहीं क्यों, इस नोट का रंग देख कर मुझे एक खास पोलिटिकल Parrrty का ख्याल क्यों आ रहा है....
पुत्र: में बताऊँ पिताश्री कौन सी parrrty ?
पिता: बिलकुल चुप हो जा!